अगर आप हमारा यह आर्टिकल देख रहे है तो निश्चित रूप से आप एक यूट्यूब पर एक नया चैनल बनने जा रहे है। लेकिन रुकिए !
चैनल बनाने से पहले आप हमारा यह वीडियो आपके बहुत सारी गलतिया करने से बचा सकता है |
यूट्यूब के 5 साल के Career में मैंने देखा की ज्यादातर Youtuber शुरुआत में बहुत सारी गलतिया करते है।
आज भी हमारे पास कई कॉल आते है। जिसमें
- किसी की Gmail hack हो गयी।
- किसी को अपना पासवर्ड याद नहीं है।
- किसी को AdSense Disable हो गया है।
तो किसी का AdSense में Identity Verification नहीं हो रहा है।
तो आज मैं आपको वो सभी गलतिया बताने वाला हूँ जो नए Youtuber अक्सर करते है।
1. अगर आप एक induvial channel बनाने जा रहे है तो आप नई दो Email id बनाए। पहली Email id अपने नाम की बनाए जिसमे सारी Detail आपके Documents से match हो। दूसरी Email id के अपने Channel से Related information fill करके बनाये।
2. Email id के लिए एक मजबूत पासवर्ड का चुनाव करें ऐसे पासवर्ड जिसमे capital, small, special character and numbers का combo हो। इसके साथ ही दोनों Email id पर 2FA जरूर add करें। Email id में Recovery Email and Phone Number अवश्य add करें।
3. Channel बनाने के लिए अपने ही नाम से बनी हुई Email id का इस्तेमाल करे और हमेशा Brand channel बनाए |
4. अपने चैनल में कम से कम 2 owner जरूर add करे.
0 Comments