मध्यप्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू की जानकारी, कैसे पहुंचा जा सकता है | Hanumantiya Tapu Full Details ,Activities, How to reach In Hindi
दोस्तो आपने सोचा है कभी कि मध्य प्रदेश जैसे राज्य में भी स्विजरलैंड या फिर मिनी गोवा जैसा स्थान हो सकता है जी हां दोस्तों मैं आज बात करने वाला हूं मध्यप्रदेश का स्विजरलैंड यानी की हनुमंत्या टापू के बारे में।
यह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की मुंदी तहसील में स्थित है और यहां पर पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध है जैसे आवास उत्तम सड़क मार्ग, भोजन, नोका विहार, क्रूज़ राइड आदि।
हनुमंत्या इंदिरा सागर बांध के किनारे बना हुआ है और प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ जल महोत्सव के लिए भी जाना जाता है।
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से या पढ़ने के लिए 10 कॉटेज बनाए गए हैं इसके अलावा और दो मोटर बोट का इंतजाम भी किया गया है इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बोट क्लब भी बनाए गए हैं! हनुमंत्या टापू यहां पर आने वाले दर्शकों के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है। रात में यह बंद रहता है। यहां पर रिजॉर्ट की बुकिंग एमपी टूरिस्ट की वेबसाइट और दूसरी टूर साइट से कर सकते है, जिसकी कीमत 4990-7490 ₹ होती हैं।
हनुवांतिया टापू की विशेषताएं:- (Hanumantiya Tapu Activities)
1. सबसे ज्यादा जल महोत्सव के लिए
2. लगभग 62 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है।
3. साइक्लिंग
4. पतंगबाजी
5. विंड सफरिंग
6. जेटस्टिंग
7. बनाना राइड
8. नाइट कैंपिंग
9. बर्ड वाचिंग
10. ट्रैकिंग
11. टापू पर होटल जैसी सुविधा वाले कॉटेज
12. बैक वॉटर के किनारे कश्मीर लकड़ी से बने रो- हाउस और कैंटीन
13. आकर्षक बगीचा
14. बोलीवाल
15. कैंप फायर
आदि के लिए प्रसिद्ध हैं।
यातायात के लिए आप तीन प्रकार से आ सकते हैं। (How To Reach Hanumantiya Tapu)
1. ट्रेन से ( By Train )- टापू के सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन खंडवा है जिसकी दूरी मात्र 50 किलोमीटर है।
2. रोड़ से ( By Road )- टॉप के सबसे निकट का खंडवा जिला है इसके साथ यहां पर इंदौर के जरिए में पहुंचा जा सकता है।
3. वायु मार्ग ( By Air ) - टप्पू के सबसे नजदीक का एयरपोर्ट देवी अहिल्या देवी फोल्डर एयरपोर्ट इंदौर है जिसके दूरी मात्र 150 किलोमीटर है।
अन्य रूट:-
प्रसिद्ध खजुराहो से टापू की दूरी 548 किलोमीटर है।
महाकाल की नगरी उजजैन से हनुमंत्या टापू की दूरी 113 किलोमीटर है
टापू से मूंदी से 20 किलोमीटर, खंडवा से 50 किलोमीटर,
इंदौर से 150 किलोमीटर, ओमकरेहवर से 95 किलोमीटर, महेश्वर से 140 किलोमीटर, भोपाल से 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
हनुवंतिया टापू मौसम ( Weather Condition of Hanumantiya Tapu )
हनुवंतिया टापू का मौसम सैलानियों के दृष्टी से 12 महीने अनुकूल हैं. यहाँ गर्मियों का आरम्भ अप्रैल माह में होता है, जो जून तक रहता है इस समय यहाँ का अधिकतम तापमान 45°C रहता हैं और रात में न्यूनतम 24°C रहता हैं. जबकि नवम्बर माह में शीत का आरम्भ होता है जो की मार्च तक रहता है। शीत के दौरान सुबह का औसत तापमान 5°C तथा दोपहर का औसत तापमान 15°C होता है. जून के अंत और अक्टूबर तक मानसून रहता हैं\
0 Comments