ऐसे फैलने से रोके करोना वायरस को 🧐

Bottom Article Ad

ऐसे फैलने से रोके करोना वायरस को 🧐

सभी देश वासियों को सूचित किया जाता है की कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है इसको फैलने से रोकने के लिये निम्न बातों पर अमल करे.

👉 सुबह दूधकी थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें .

👉 अखबार बंद कर दे .

👉 सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .

👉 डाक से और कोरियर से कुछ ना मंगायें , बहुत ज्यादा जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और कम से कम 12 घँटे बाद खोलें .

👉 ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें

👉 ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें .

👉 बच्चों को बाहर ना जाने दें .

👉 कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .दूसरों की साइकिल या गाडी उपयोग ना करे.

👉 घर से बडे बुजुर्गों को निकलने ना दें .

👉 करेंसी की अदला बदली फिलहाल टालिये.

👉 ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें .

👉 घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें .

👉 सार्वजनिक स्थानो एवं भीड़ -भाड़ में जाने से बचे.

👉  हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें .

👉  बहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें . 

ऐसा करके हम और आप करोना को फैलने से रोक सकते है क्योंकि ये एक दूसरे के संपर्क से फैलता है .. 
कृपया आप इस पोस्ट को शेयर करके  ओरो को भी जागरूक करे.
-------------------------------


                         
Source- WHO & HELTH ORGANISATION INDIA.

Post a Comment

0 Comments