प्रकाश जी माली एक नई शुरुआत🔁

Bottom Article Ad

प्रकाश जी माली एक नई शुरुआत🔁

*प्रकाश जी माली एक नई शुरुआत!*

पिछले कई दिनों से प्रख्यात भजन गायक के बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से राजनीतिक कदमों की आहट सोशल मीडिया पर चल पड़ी है! 
नेपाल से लेकर देश के विभिन्न कोनों में कभी ओजस्वी गीतों,राष्ट्रवादी विचारो से युवाओं में नव चेतना का संचार करते हम सबने देखा है तो वहीं कभी मानसून की बारिश में मरुगंगा के किनारों से बहाव को रोकने के लिए बांध की अपील करते और कभी ट्रैफिक पुलिस की मनमानी पर मुखर होते सुना है गो-सेवा के लिए जनजागरण का शंखनाद स्वर लहरियों के बीच गुंजता रहा!पहली बार आपको सामने से देखने का शुम अवसर सीकर के दांता व मंढा-सुरेरा में मिला फिर सिलसिला चलता रहा और वो आवाज जहन में घर कर गई क्योकि 
कहीं आधुनिक गानों में खो से जाने वाले युवाओं का  हुजूम आपके  कार्यक्रमों में उमड़ता देखा है

भारतीय संसद में अनेक राज्यों के सांस्कृतिक कलाकारों का प्रतिनिधित्व देखा जाता है मगर राजस्थान इससे अभागा रहा! प्रकाश जी के संसद की पवित्र इमारत में होने से  मेरे जहन में सम्पूर्ण राजस्थान के रंगीली संस्कृति,वैभव,पराक्रम, शौर्य,रिवाज,मायड़ जुबां और पहनावे का दृश्य हिलोरे ले रहा है।जब कभी भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी व पंजाबी गायक हंसराज हंस को संसद में देखता हुँ तो मन कहता है यहां प्रकाश जी को भी होना चाहिए!मरुधरा के बेहतरीन फनकारों को सदा  मुख्यधारा से बाहर रखा गया पर  आप के जाने से नये युग का शुभारंभ होगा! जब पहली बार ये खबर पढी़ तो अचानक एक कलाकार के तौर पर कुमार विश्वास की याद आ गई कि कैसे संकट में खुद को समझाना पड़ता है मुझे याद है बालोतरा के एक कवि सम्मेलन में कुमार भाई ने प्रकाश जी के बालों को लेकर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की थी तब मन में आया आप इनको सुनते होगें और उनके देशभक्तिपूर्ण राजनीतिक समझ का प्रभाव स्पष्ट दिखेगा! बिसाते बिछने में अब वक्त बहुत कम है एक आपके नन्है से दिलों जान से प्रशंसक होने के नाते इस खबर पर स्वयं प्रकाश जी का क्या मन है इसका इंतजार है ...हम आपके  संसद तक के सफर में हर संभव सहयोग करेगें..... 
राजनीति में अच्छे लोगो के आने से लोकतंत्र का सर  गौरव से ऊंचा होगा!
इस पूण्यकर्मार्थ  मैं निजी रुप से आपके लिए आऊंगा..
विक्रमसिंह वालेरा

Post a Comment

0 Comments