PRG MUSIC के "जीवन दर्पण मन की बात "प्रोग्राम को लेके जो विवाद हो रहे है उनसे कहना चाहूंगा कि हमारे लिये सब कलाकार सममान्य है और ये प्रोग्राम कलाकारों के मन की बात है और कोई भी सवाल prg music का पर्सनल सवाल नहीं है।ये सवाल सब जो सोसल मीडिया में चल रहे है वो है,उनको क्लियर करना हमारा उद्देश्य है पब्लिक के सवाल है और पब्लिक को जवाब चाइये,ताकि लोगों के मन में उनके प्रति कोई गलत धारणा ना रहे,
हमारी होस्ट टीना राठौड़ पे भी पर्सनल बोला जा रहा है ये कहा तक उचित है।टीना ने कब बोला कि भीलवाड़ा का डांस खराब है,सोशल मीडिया पे ये 2-3साल से एक सवाल चल रहा है कि भजन सध्या में भीलवाड़ी पेटेंट का डांस कहा तक उचित है हमारा पर्सनल सवाल नही है जो हम पूछ रहे है।और कोई कलाकार किसी पर्सलन का नाम लेता है तो वो भी आके उसका जवाब दे सकता हैं
और जिनको कुछ आपत्ति है हमारे प्रोग्राम से या किसी को अपने मन की बात करनी है और कुछ गलत हो रहा है तो हमसे भी सवाल करिये,हम जवाब देंगे,
में आशा करता हूं कि अब कोई टीना को पर्सनल कॉमेंट नहीं करेगा,कुछ प्रॉब्लम हो रहीहैं तो पधारिये prg music में उसका स्वागत है। ...सज्जनसिंह गहलोत(PRG MUSIC)
0 Comments